CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के अमनौर थाना अंतर्गत गोसी अमनौर शमशान घाट के कुछ दूरी पर बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. बाइक चालक अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा तथा साइकिल सवार युवक अमनौर अगुआन गांव निवासी कमलेश राम बताये गये हैं.
कमलेश राम बसंतपुर बंगला से मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से दोनों एक साथ असंतुलित होकर टकरा गए. जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद आस पास के लोग बचाव के लिए दौड़े तथा पुलिस को सूचित किया. वहीं सूचना पर गस्ती कर रही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को उठाकर समुदाययिक अस्पताल अमनौर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया.
छपरा अस्पताल जाने के क्रम में दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई. उनके मृत्यु की खबर सुन उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जबकि तीसरी घटना में मढौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के अवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय परशुराम महतो का पुत्र नारद महतो बताया गया है. परिजनों के अनुसार वह बाजार जा रहा था. उसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.