छपरा में बाइक व मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhapra Desk – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी चंवर में चोड़वा बड़ के समीप 07 मई को हुई बाईक लूट कांड का तरैया पुलिस ने 36 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की लूट के बाईक को शीतलपुर से बरामद कर लिया गया है. वहीं लूट में संलिप्त शीतलपुर गांव के सोनू कुमार सिंह तथा शीतलपट्टी के दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में चकिया निवासी सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह ने तरैया थाने में दो नामजद एवं दो अज्ञात पर 08 मई को बाईक एवं मोबाईल लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमे पानापुर थाना के मोरिया निवासी शंकर ठाकुर एवं सगुनी के गुलशन कुमार सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया था.

पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि वह अपने पड़ोस के अमित कुमार सिंह के साथ ग्लैमर बाईक से घर से एक शादी समारोह में जा रहा था तभी डुमरी गांव के सामने चोड़वा बड़ के समीप एक बाइक पर सवार 04 युवक पिस्टल भिड़ा कर बाईक, मोबाइल, गले से चेन एवं 3500 रूपये नकद छीन कर फरार हो गए थे. जिसके आलोक में पुलिस ने करवाई करते हुए दो अप्राथमिक अभियुको को लूट की बाईक के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़