Chhapra Desk – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप बाइक सवार उचक्को ने एक महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया. पीड़ित महिला मांझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी पारसनाथ यादव की पत्नी रेणु देवी बतायी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी गोतिनी के साथ दाउदपुर से बाजार कर अपने घर लौट रही थी.
तभी छपरा की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक उसके पास पहुंचे और रेणु देवी के करीब आकर उसके गले से सोने की चेन खींचकर तेजी से एकमा की तरह फरार हो गए. घटना के बाद महिला रोती हुई दाउदपुर थाना पहुंची और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरा का लाभ उठाकर वे फरार हो गए.
महिला ने दाउदपुर थाना में एक चोरी की लिखित सूचना दी है. संयोग अच्छा था कि बदमाशों ने महिला का बैग नही झपटा. जिसमें महिला के द्वारा बाजार से खरीदे गए आभुषण थे. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन थाना पहुंचे और उसको अपने साथ घर ले गए.