छपरा में बाइक सवार उच्चको ने दिनदहाड़े झपटे 2.23 लाख रूपये का थैला

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत भीड़भाड़ वाले इलाके से 2.23 लाख रूपये का थैला झपट लिया और आसानी से फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से 2 लाख 23 हजार रूपये निकासी करने के बाद एक युवक भीड़ भाड़ वाले इलाके महाबीर मंदिर के निकट से गुजर रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपटा मार रूपये से भरा बैग लेकर भाग निकले. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दो अपराधी रूपये से भरा बैग ले भाग गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस मामले में पीड़ित पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी स्व नागेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह ने मशरक थाना में एक आवेदन पत्र दिया है. जिसमें बताया है कि वह सेंट्रल बैंक मशरक से (2,23,000) दो लाख तेईस हजार रुपये घर के काम के लिए निकालकर घर जा रहा था. तब तक मेरी बाइक बीच रास्ते में पंचर हो गयी तो हम मशरक महाबीर मंदिर के पास पंचर बनवाने जा रहे थे. उसी क्रम में अपाची बाइक सवार दो बदमाश रूपयों से भरा बैग तथा चेक बुक झपटा मार ले कर भाग गये. उसने काफी शोर मचाया तथा पीछा किया लेकिन वो भाग गये. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़