छपरा में बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो व्यक्ति को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन

Chhapra Desk – सारण जिले के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर सरायबक्स व कटसा के समीप बालू से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मजदूर समेत दो लोगों को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतकों में भेल्दी थाने के रायपुरा नोनिया टोली गांव निवासी स्वर्गीय छट्ठूलाल महतो का 55 वर्षीय पुत्र जगतलाल महतो एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के कटसा टोला गांव निवासी स्वर्गीय दीनदयाल राय के 68 वर्षीय पुत्र चन्द्रिका राय बताए गए हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों के घर पर कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कटसा के समीप एनएच 722 को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के रायपुरा नोनिया टोली गांव के मजदूर जगतलाल महतो पैदल सरायबक्स मजदूरी करने जा रहे थे. वे जैसे ही छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर महावीर चौक सरायबक्स के समीप पहुंचे कि गड़खा की ओर से तेज गति से बालू से लदे ट्रैक्टर ने उनको रौंद दिया. जिससे जगतलाल महतो की मौत मौके पर ही हो गई. मजदूर को रौंदने के बाद चालक बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भेल्दी को ओर तेजी से भागने लगा. जिस क्रम में टैक्टर जैसे ही कटसा के समीप पहुंचा कि सड़क के किनारे से कटसा बाजार पर जा रहे कटसा टोला के वृद्ध चन्द्रिका राय को रौंद दिया. जिससे उनकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वृद्ध को रौंदने के बाद चालक टैक्टर से कूदकर फरार हो गया.

वहीं वृद्ध की मौत के बाद सैकड़ों लोग कटसा में जुट गए और एनएच 722 को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप्प कर दिया. सड़क जाम होने से एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस व अमनौर सीओ मौके पर पहुंच कर आक्रोशितो को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम को खत्म कराया. इसके बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

रायपुरा के मजदूर जगतलाल महतो की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सरायबक्स बजरंग चौक के समीप पहुंच गए और रोने पीटने लगे. पत्नी मंजू देवी पति का शव देखते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी. पुत्र ललन महतो, प्रमोद महतो, नीरज महतो, धीरज महतो, पुत्री गीता देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी का रो रो कर हाल बेहाल था.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़