Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत फतेहपुर सरेया मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं साइकिल पर पीछे बैठा हुआ युवक बाल-बाल बच गया. मृत युवक जिले के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम लड्डू महतो का 30 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश साइकिल पर एक अन्य युवक के साथ मनरेगा कार्ड जमा करने के लिए जा रहा था. इसी बीच फतेहपुर सरेया मुख्य मार्ग पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर को देखकर साइकिल पर पीछे बैठा युवक उतर कर भाग गया. जबकि साइकिल चला रहा उमेश अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया लेकिन कुछ दलालों के द्वारा उसे भगा दिया गया. इस मामले में मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.