Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला में बालू लदे ट्रैक्टर से वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद बड़ा तेलपा चौक पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया और लगभग 2 घंटे तक लोग प्रदर्शन करते रहे. लोग इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि पुलिस से बचने के लिए कुछ ट्रैक्टर तेज गति से निकल रहे थे. बताते चलें कि बीते दिनों बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्थानीय निवासी ज्ञान प्रकाश की 5 वर्षीय पुत्री सिद्धि कुमारी की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित थे और दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. वहीं अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान लोग मौके पर पुलिस कप्तान को बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद लोग नरम पड़े और दोनों पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया गया.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर की नारेबाजी
सड़क पर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. लोगों का आरोप था कि बालू खनन एवं ढुलाई पर रोक के बावजूद भी यहां दिन भर बालू लदे ट्रैक्टरों का आवाजाही होता है और वह भी पुलिस वालों की मौजूदगी में. वही अचानक पुलिस जीप पहुंचने के बाद ट्रैक्टर चालकों में अफरा-तफरी मच जाती है और भागमभाग की स्थिति में कहीं ना कहीं दुर्घटना हो जाती है. जिसका नतीजा 2 दिन पूर्व एक बच्ची की मौत बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई थी.