छपरा में बालू लदे वाहनों से वसूली मामले में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित ; सात गृह रक्षकों पर कार्रवाई

Chhapra Desk – बिहार में बालू बंदी के बाद सारण जिले में अवैध रूप से बालू का कारोबार बदस्तूर जारी है. इसी सिलसिले में बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली के मामले में सारण एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत जिले के कोपा थाना एवं नगरा ओपी के पुलिस पदाधिकारी व गृह रक्षकों पर गाज गिरी है.

पहली घटना कोपा थाना क्षेत्र की है, जहां वायरल वीडियो के आधार पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे कोपा थाना के पुअनि उमेश राम एवं चार गृह रक्षक शिवजी मांझी, सियाराम पंडित, लालबाबू राय एवं दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस दौरान उक्त पुअनि के निलंबन के साथ ही कोपा थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है.

वहीं दूसरी घटना में नगरा ओपी क्षेत्र में बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली को लेकर नगरा ओपी के पुअनि समेत तीन गृह रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओपी क्षेत्र में बालू लदे वाहनों से वसूली के मामले में शिकायत के आधार पर देवेंद्र पंडित को तत्काल निलंबित किया गया है. वहीं थाना के गृह रक्षक नवल किशोर सिंह, बुद्धू राय, योगेंद्र प्रसाद को वसूली के मामले में 6 महीने के लिए कर्तव्य से निलंबित किया गया है.

सारण एसपी ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी किसी व्यक्ति से घूस मांगता है या अवैध रूप से वसूली करता है तो साक्ष्य के साथ वह व्यक्ति उन्हें उपलब्ध कराये. जिसके आधार पर उनके द्वारा उक्त पुलिस पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पुलिसकर्मियों के किसी की भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़