छपरा में बालू व्यवसायी को चाकू घोंप ₹40000 की लूट

Chhapra Desk – छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारी नहर के समीप मंगलवार की देर शाम बालू व्यवसायी को चाकू घोंप ₹40000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वही लूटपाट कर रहे बदमाश को पहचाने जाने के बाद उसके द्वारा चाकू घोंप कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी संतोष राय का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राय बताया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो के सहयोग से जख्मी युवक को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक बाइक से दवा लेकर घर लौट रहा था. तभी नहर के समीप कुछ युवकों ने उसकी बाइक रोक कर लूटपाट करना शुरू कर दिया. इस दौरान उस युवक के द्वारा एक बदमाश को पहचान लिया गया.

जिसके बाद उसने उसे चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वही उसके चीखने चिल्लाने पर सभी बदमाश भाग गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं परिवार वालों के द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इस दौरान छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह बालू बेचकर ₹40000 लेकर घर गया था तभी उसके पिताजी ने बोला कि सर में दर्द है और दवा लेते आना है. जिसके बाद वह बाजार से दवा लेकर लौट रहा था. तभी नहर के समीप उसे रोक कर लूटपाट की जाने लगी.

उस दौरान उसने एक युवक को पहचान लिया. जिसके बाद उस युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसके चीखने चिल्लाने पर सभी बदमाश फरार हो गए. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़