CHHAPRA DESK – छपरा में उषा कंपनी ने नकली पंखा बिक्री का मामला प्रकाश में आया है. जहां दुकानदारों द्वारा असली रैपर में नकली पंखा बेचा जा रहा था. उषा कंपनी के अधिकारी और पुलिस के संयुक्त छापेमारी में इस मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस की छापेमारी में अलग अलग दुकान से लाखों के नकली पंखा बरामद हुए है. पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के पटेडा बाजार, खोदाई बाग बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापेमारी कर पंखा जब्त किया है. पुलिस और कंपनी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी में दो दुकानदार गिरफ्तार हुए है. गिरफ्तार व्यक्ति पटेडा बाजार के मां इलेक्ट्रॉनिक के मालिक रंजन कुमार और खोदाई बाग स्थित एसके इलेक्ट्रॉनिक के मालिक अखिलेश कुमार है. इस बात की जानकारी देते हुए उषा कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर दिप सिंह ने बताया कि कंपनी के ऑथोराइज्ड डीलर द्वारा शिकायत की जा रही थी कि मार्केट में कंपनी रेट से कम पर पंखा का बिक्री किया जा रहा है. जिसके बाद कंपनी द्वारा इन्क्वायरी बैठाया गया तो मालूम चला कि मार्केट में नकली पंखा धडल्ले से बिक रहा है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन से मदद लेकर छापेमारी की गई. जिसका खुलासा इस छापेमारी में हुआ है इस मामले में उषा कंपनी के अधिकारी ने बताया कि नकली पलकें को फर्जी तरीके से असली रैपर एवं क्यूआर कोड के साथ तैयार किया गया था. जिससे कि दुकानदार भी धोखा खा जा रहा था. इस समय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दुकानदारों से पूछताछ के बाद इस मामले का भंडाफोड़ किया जाएगा।