छपरा में बिहार के पहले साइबर सेल कार्यालय का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Chhapra Desk-  सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा शुक्रवार को छपरा नगर थाना परिसर में साइबर सेल कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम से पूर्व साइबर सेल कार्यालय परिसर में डीएम को पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण जिला में साइबर सेल का गठन कर कार्य प्रारंभ किया गया है. साईबर सेल के द्वारा साईबर अपराध, ऑनलाईन वित्तीय घोखाघड़ी एवं साईबर से जुड़े अन्य मामलों एवं इससे संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सेल पहले पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में कार्यरत था.

जिसके कारण आमजनों को सीधे समस्याओं को CCSMU तक पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था तथा विभिन्न थाना के माध्यम से आमजन की समस्या CCSMU तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था. जिससे घोखाघड़ी की गई राशि की बरामदगी में कठिनाई होती थी. साइबर सेल का कार्यालय थाना चौक पर स्थापित किए जाने के बाद आम जनों को काफी सुविधा होगी और वे सीधे अपनी शिकायत कहां दर्ज करवा सकेंगे. वहीं एसपी श्री कुमार ने कहा कि साईबर क्राईम, वित्तीय धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया से जुड़े मामलों आदि पर त्वरित कार्रवाई करने पर धोखाधड़ी की गई अधिकतम राशि की वापसी संभव है एवं इससे जुड़ी अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जा सकता है. अतः उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला में पूर्व से कार्यरत CCSMU के अन्तर्गत ही आमजनों के लिए साईबर हेल्पडेस्क के साथ सारण जिला साईबर सेल कार्यालय का उदघाटन किया गया है. जिसे नगर थाना स्थित पुराने महिला थाना भवन में स्थापित किया गया है.

साईबर सेल प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कार्यावधि ( ग्रीष्म ऋतु / शीत ऋतु अनुसार ) में कार्यरत रहेगा. आमजन अपनी शिकायतों को हेल्पलाईन नम्बर- 06152-242301, Mobile / WhatsApp No.- 6206770233, E-mail-cybercel-saran-bih@gov.in पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं अथवा कार्यालय समयावधि के दौरान सीधे साईबर सेल में आकर आवेदन दे सकते हैं। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ( मु0 ), पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित ), पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान), प्रभारी साईबर सेल / CCSMU, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, सदर पु0नि0 सह थानाध्यक्ष नगर / भगवान बाजार / मुफ्फसिल एवं थानाध्यक्ष , यातायात / अनु0 जाति / जनजाति थाना सहित कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़