CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुनियादी विद्यालय मंदरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक कोविड टीकाकरण करने गई समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम के साथ दुर्व्यवहार कर दिया. इतना ही उसको विद्यालय से भगा भी दिया. जब एएनएम ने अधिकारियों से शिकायत की तो शिकायत पर जांच करने के लिए बीडीओ और बीईओ वहां पहुंचे. हद तो तब हो गई जब उस प्रभारी हेडमास्टर ने दोनों अधिकारियों को भी अपशब्द बोलकर बेइज्जत कर दिया. पहुंचते ही बीडीओ ने शिक्षक के शर्ट का बटन खुला देखकर पूछा तो वह भड़क गये. उन्होंने कहा कि अधिकारी सब गुंडा बदमाश होता है. जाओ नहीं तो सबको दाब से काट डालेंगे. इस पर बीडीओ इसकी शिकायत फोन से डीईओ से की. डीईओ ने शिक्षक से बात करने के लिए मोबाइल देने को कहा. तो उसने बात करने से इंकार कर दिया. लिहाजा अधिकारियों ने प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है.
पंखा वाला कमरा मांगी एएनएम तो भड़क गये हेडमास्टर
मालूम हो कि प्रखण्ड में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा था. जिसको लेकर एएनएम नीकु कुमारी स्थानीय बुनियादी मध्य विद्यालय मंदरौली में टीकाकरण करने पहुंची. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपक कुमार अमरेंद्र से एक पंखा वाला कमरा मांगा. इसी बात पर वह आग बबूला हो गए. महिला एएनएम को खड़ी खोटी सुना दिया. महिला एएनएम के साथ दुर्व्यवहार कर विद्यालय से बाहर कर दिया. महिला ने रोते बिलखते हुए स्वास्थ्य प्रभारी से शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात कह शिकायत किया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि सरोज पासवान विद्यालय पहुंचे. जैसे ही शिक्षक से महिला के साथ दुर्व्यवहार की बात कही तो उसने कहा कि जो करना है करते रहिए.
शिक्षक ने अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. यहां तक कि दाब से काटने मारने पीटने तक की बात कह डाला. उसने कहा कि आपलोग हमारे अधिकारी नहीं है जो करना है करते रहिए शिक्षक की इस तरह की बात सुन अधिकारी काफी आक्रोशित हुए और विद्यालय से निकलकर चल दिए. लोगों ने बताया कि पहले भी जांच के दौरान अधिकारियों को वह शिक्षक बेइज्जत कर चुका है.
इस वजह से थे प्रभार में
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवजी राय हैं. प्रखण्ड बीआरसी परिसर में चल रहे चहक प्रशिक्षण में शामिल होने की वजह से कुमार अमरेंद्र प्रभार में थे. इस मामले में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि शिक्षक एएनएम व शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिस प्रकार से दुर्व्यवहार व अपमानजनक बात किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उस शिक्षक के विरुद्ध निशिचित रूप से कार्रवाई होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है. जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही.