छपरा में बेटी बचाओ की खुली पोल ; रेफर के खेल में गई बच्ची की जान

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में मरीजों को रेफर किए जाने का खेल बदस्तूर जारी है. जिसके कारण अनेक रोगी पीएमसीएच तक नहीं पहुंच पाते हैं और रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है. छपरा सदर अस्पताल में आज रेफर के खेल में एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.  जिसके बाद मृत बच्ची के पिता ने रोते हुए कहा कि क्या सरकार का यही बेटी बचाओ अभियान है ?

उसकी बेटी बिना उपचार के मर गई. मृत बच्ची एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी मुन्ना कुमार भारती की साढ़े 3 वर्षीय पुत्री सिवनिया कुमारी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे लेकर एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे.

वहां भी बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. इस दौरान सरकारी एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो पाने के कारण परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल में गए. जहां चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना ही ले जाना पड़ेगा. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पुन: छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां निजी एंबुलेंस के द्वारा पटना ले जाने के लिए 3000 रुपए की मांग की गई.

जबकि उनके पास इतने रुपए नहीं थे. जिसके बाद वे लोग सरकारी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. कुछ देर बाद जब तक सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध हुई, तब तक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि वह बच्ची गैसपिन में थी.  जिसके कारण उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़