छपरा में भतीजे ने चाकू गोदकर की चाचा की हत्या ; एक भाई की स्थिति गंभीर

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के भाई भी गंभीर रूप से जख्मी है. मृत युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर इनई गांव निवासी निरंजन ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार ठाकुर बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसका भाई सत्येंद्र ठाकुर बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चों के विवाद को लेकर कुछ दिन पहले उनका अपने पट्टीदारों के साथ विवाद हुआ था. इसी बीच आज मुकेश ठाकुर साइकिल से जा रहा था और उसके द्वारा अपने पट्टीदार के घर के समीप साइकिल खड़ा किया गया था. उसी बीच रिश्ते में उसके भतीजा दीपक ठाकुर और टिंकू ठाकुर ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. यह देखकर मुकेश का भाई सत्येंद्र भी उसे बचाने गया. उसी क्रम में उनके भतीजे के द्वारा दोनों को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना के बाद जहां मुकेश की मौत मौके पर हो गई.

वहीं गंभीर रूप से जख्मी सत्येंद्र ठाकुर को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मृतक के जख्मी भाई के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़