छपरा में भाई-बहन की नहाने के क्रम में डूबने से हुई मौत ; गांव में मचा कोहराम

छपरा में भाई-बहन की नहाने के क्रम में डूबने से हुई मौत ; गांव में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के हरना पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के समीप तालाब में नहाने के दौरान डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. मृत भाई-बहन दरियापुर थाना क्षेत्र के छोटकी बिसाही गांव निवासी सुनील राय की 10 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी एवं 08 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार बताये गये हैं.

इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं उस तालाब पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. जिसके बाद गोताखोर की मदद से डूबे हुए दोनों बच्चों को निकाला गया. जब उन्हें तालाब से निकाला गया तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी.

 

वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़