CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला रेल चक्का कारखाना मुख्य सड़क पर डुमरी बुजुर्ग गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल के बल पर भाजपा नेता सह मकेर प्रखंड अंतर्गत बाघा कोल पंचायत के मुखिया के साथ लूट की घटना का अंजाम दिया है. इस घटना के बाद यह लूटपाट चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि भाजपा नेता सह मुखिया अनिल कुमार सिंह दरियापुर से अपने घर बाइक से लौट रहे थे तभी डुमरी बुजुर्ग के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर पिस्टल के बल पर लूटपाट किया.
जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन देने के साथ ही पुलिस कप्तान कझ भी सूचित किया है. थाना को दिये अपने फर्द बयान में उन्होंने बताया कि बदमाश दरियापुर से ही मेरा पीछा कर रहा था. जैसे ही वह डुमरी बुजुर्ग रेलवे ढाला के समीप पहुंचे, उसी बीच बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट किया. लूट के क्रम में बदमाशों ने मोटरसाइकिल की चाबी भी छीन लिया तथा गले से सोने के चेन व पॉकेट से ₹20000 नकद लूट कर आसानी से फरार हो गये.
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के करीबी है मुखिया
भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के काफी करीबी बताए जाते हैं. वे अपने घर से नयागांव अपने ननिहाल जा रहे थे. उसी बीच बदमाशों ने लूट की घटना का अंजाम दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा से जांच पड़ताल कर रही है. मालूम हो कि इस सड़क मार्ग पर आए दिन लूट की घटना घटित होती रहती है. रात के अंधेरे में कौन कहे बदमाश दिन के उजाले में इस तरह की घटना का अंजाम दे रहे हैं. इसके पूर्व भी इस मार्ग पर बदमाशों ने कई लूट की घटना का अंजाम दे चुका है.