CHHAPRA DESK – छपरा में अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंस के एक कर्मी से 1.25 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बैंक कर्मी से मोबाइल और उसका टैब भी छीन लिया है. बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल की चाबी भी अपराधियों ने खेत में फेंक दिया ताकि वह पीछा नहीं कर सके. घटना एकमा और जनता बाजार थाना क्षेत्र के सीमांचल पर स्थित कटेयां गांव स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के निकट की बताई जा रही है.
एक बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मी हजारी कुमार राय ने बताया की वह एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार और जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेयां गांव में मीटिंग करके रुपये की वसूली कर वापस एकमा शाखा में जा रहे थे, तभी संकटमोचन हनुमान मंदिर के नजदीक हथियार के बल पर अपराधियों ने लगभग सवा लाख रुपये लुट लिए. साथ ही मोबाइल, टैब आदि भी छीनकर फरार हो गये.
अपराधियों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई जाती है. अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह को बांध रखा था. बताते चले की कटेयां के आसपास के क्षेत्र में पिछले छ: माह में लूट की कई घटना घटित हो चुकी है. इस मामले में जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी ने मोबाइल पर इस घटना की जानकारी दी है. मामले की जांच की जा रही है.