छपरा में भूमि विवाद को लेकर घर पर चढ़कर फायरिंग ; पॉकेट में रखे मोबाइल ने बचा ली किशोर की जान तो एक व्यक्ति के हाथ में लगी गोली

छपरा में भूमि विवाद को लेकर घर पर चढ़कर फायरिंग ; पॉकेट में रखे मोबाइल ने बचा ली किशोर की जान तो एक व्यक्ति के हाथ में लगी गोली

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों के द्वारा घर पर चढ़कर की गई. फायरिंग में जहां एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी. वहीं एक किशोर के पॉकेट में रखे मोबाइल के कारण उसकी जान बच गई. गोली उस किशोर के मोबाइल में फंस कर रह गई. जख्मी दोनो व्यक्ति नाना और नाती बताए जा रहे हैं. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति मढौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी नन्हकू भगत के 65 वर्षीय पुत्र रामजी राय बताए गए हैं. वहीं उनका नाती गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी उमेश कुमार राय का 16 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है. जिसकी जान उसके पॉकेट में रखे मोबाइल ने बचा ली है.

घटना के संबंध में जख्मी रामजी राय और उनके नाती अरुण कुमार ने बताया कि दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पोझी हाई स्कूल के समीप अपने किराना दुकान को बंद कर घर पहुंचे थे. तभी उनके पाटीदार दर्जनभर की संख्या में उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरू कर दिए. तभी रामजी राय ने एक व्यक्ति का पिस्टल पकड़ लिया जिसके कारण पिस्टल से चली गोली उनके हथेली को चीरती हुई निकल गई. जबकि अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई गई एक गोली अरुण कुमार के जींस के पॉकेट में रखे मोबाइल में लगी और गोली मोबाइल में फस कर रह गई, नहीं तो उसकी जान जान सकती थी. उन्होंने बताया कि पट्टीदारों से चल रहे हैं भूमि विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उस दौरान आधा दर्जन गोली उनके ऊपर चलाई गई है, लेकिन भगवान ने उन्हें बचा लिया है. इस घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गया जहां उनका उपचार चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस ना तो मौके पर पहुंची थी और ना ही अस्पताल पहुंची थी.

Loading

Crime E-paper