CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मकान के गेट का ताला काट अज्ञात चोरों द्वारा सोने का गहना, नकद, टीवी, बैट्री इनवर्टर और लाखों रुपए के सामान चोरी कर ली गई है. वहीं एक गुमटीनुमा जेनरल स्टोर का ताला काट नकद समेत सामान चोरी कर ली है. इस मामले में मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. घटना जजौली गांव निवासी कृष्णा सिंह और हरे राम दोनों पिता स्व गौतम सिंह के मकान में और पासपत सिंह पिता स्व रामसागर सिंह के गुमटीनुमा जेनरल स्टोर की दुकान में हुई है.
चोरी की घटना से इलाके में दहशत है. मामले में घटना की सूचना पर पहुंची कृष्णा सिंह की बेटी रंजू देवी ने बताया कि घर के सभी लोग पुणा रहते हैं सावन के रूद्राभिषेक को आए थें वही सभी एक दिन पहले गुरुवार को ही वापस गये कि शुक्रवार को गांव वालों ने दरवाजा खुला देख फोन किया जिस पर वह पहुंची तो देखा कि मकान का ताला काट अंदर से टीवी बैट्री इनवंटर और स्टील के बक्से में रखा 11 थान सोने का गहना,दस हजार नगदी समेत कई अन्य सामान चोरी कर ली गई है.
वही बगल में ही जेनरल स्टोर चला रहें पासपत सिंह ने बताया कि उनकी दुकान का ताला काट दुकान से तीन हजार नगदी और कुछ खाने का सामान चोरी कर ली गई है. चोरी गयी कुछ सामान जो रद्दी थी उसे चोरों द्वारा बगल के केला के बागान में फेका पाया गया.