Chhapra Desk – छपरा शहर के कटरा बाजार स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में शिव विवाह शोभायात्रा निकालने कै लेकर समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. 2004 से प्रारंभ हुई शिव विवाह शोभायात्रा इस वर्ष 1 मार्च मंगलवार 2022 महाशिवरात्रि के सुअवसर भव्य रुप से निकाली जाएगी. शिव विवाह शोभायात्रा जानकारी देते हुए अरुण पुरोहित ने बताया कि इस बार शिव वर शोभा यात्रा को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. यह शोभायात्रा जो शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी.
सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी जाएगी. आज की बैठक में राजेश कुमार गुप्ता, रविन्द्र सिंह, मानवेंद्र कुमार सिंह, विष्णु गुप्ता वार्ड पार्षद, संजीव सिंह, विनोद कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, अधिवक्ता रजनीकांत सिंह, अवधेश राय, विनोद कुमार सिंह बीडीसी, अरुण कुमार सिंह गुड्डू, आचार्य हरिओम त्रिपाठी, पुजारी महेश मिश्र, संस्थापक अरुण पुरोहित आदि उपस्थित रहे.