छपरा में महिला की हत्या कर शव को बोरी में भरकर लगाया ठिकाने ; शव गलने के कारण नहीं हुई शिनाख्त

Chhapra Desk – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत फोरलेन स्थित ब्रह्म स्थान के समीप एक बोरे में शव होने की सूचना देखते ही देखते आग की तरफ चारों तरफ फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनपुर थाना पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमे से एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान को लेकर आसपास के गांव में प्रयास किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं सोनपुर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर थाना अंतर्गत फोरलेन स्थित ब्रह्म स्थान के समीप पानी भरे गड्ढे से एक बोरे में भरा हुआ महिला का शव बरामद किया गया, जिसे छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़