छपरा में महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया ; अधजली लाश को पुलिस ने किया बरामद

छपरा में महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया ; अधजली लाश को पुलिस ने किया बरामद

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत लगुनी गांव स्थित मुख्य मार्ग से सटे खेत से एक महिला की अधजली लाश पुलिस ने बरामद किया है. बता दे कि राहगीरों के आने जाने के क्रम में जब लोगों की नजर झाड़ी में पड़े अधजली लाश पर गई, तब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा एकमा थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतका की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. महिला के शरीर का काफी किस्सा जल चुका है. वही महिला के शव की शिनाख्त नहीं होने से चर्चा का बाजार गर्म है. लेकिन शव को वही खेत की झाड़ी में फेंककर आग लगाया गया था. जिसके कारण आसपास के खर-पतवार और झारी जला हुआ है. ऐसी स्थिति में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसको झाड़ी में फेंककर आग लगाया गया है. जिससे कि उसकी पहचान नहीं हो सके. इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि लगुनी गांव के समीप झाड़ी से एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर फल भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़