Chhapra Desk –सारण जिले के मशरक थाना परिसर के सटे अल शाहीन पारा मेडिकल कालेज व महिला चिकित्सक क्लीनिक से 45 हजार नकद समेत लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. उक्त मामले में महिला चिकित्सक डॉ शबनम नाज ने बताया कि वह थाना परिसर के पीछे अल शहीन पारा मेडिकल कॉलेज व क्लिनिक चलाती है. उनके पति डॉ महम्मद जमाली दुबई में चिकित्सक हैं. सोमवार की मध्य रात्रि में मकान के पीछे दीवाल पर चढ़ सीसीटीवी कैमरे को तोड़ सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर घुस चोरी की गई है.
वही उनके द्वारा खटपट की आवाज सुनकर हल्ला मचाने पर चोर फरार हो गये. वही चोरों का गमछा से मुंह बांधे फ़ुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. चिकित्सक ने बताया कि क्लिनिक में रखें 45000 नकद, क्लिनिक का मोबाइल, टीवी सेटअप बाक्स और आवश्यक सामान की चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना पर रात्रि में पहुंची थाना पुलिस गस्ती दल ने मामले का जायजा लिया. महिला चिकित्सक के द्वारा मंगलवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. जिसमें पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.