CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में एक महिला से चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. तीनो अपराधी कोपा थाना क्षेत्र के निवासी है. पुलिस के सक्रियता के चलते लूट के घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए है. गिरफ्तार दो अपराधियो की पहचान कोपा थाना क्षेत्र निवासी लालू खान व बिट्टू प्रसाद के रूप में की गई है जबकि तीसरे युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ी गांव निवासी संजीव कुमार मांझी के रूप में हुआ है.
तीनो बुधवार की दोपहर एक महिला से चाकू के भय पर लूट के घटना को अंजाम दिए है. पुलिस द्वारा लूट में गए सभी सामान को बरामद कर लिया गया है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोपा थाना क्षेत्र के समहौता चांद टोला निवासी विजयन्ती देवी बुधवार को कोपा बाजार से सामान ख़रीद अपने घर जा रही थी घर जाने के क्रम में समहौता रेलवे ढाला के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक चाकू के बल पर झोला लूट कर फरार हो गए. तभी कोपा थाना के गस्ती टीम उधर से गुजरी और जानकारी के बाद छापेमारी के दौरान तीनों अपराधियों को दबोच लिया जिनके पास से पुलिस ने चांदी का 1 जोड़ी पायल, एक मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है.