छपरा में मामूली विवाद को लेकर पीट-पीटकर कर अधेड़ की हत्या

Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव मे ऑटो लगाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना मे एक अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया था. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. सूत्रों के अनुसार जलालपुर गांव निवासी मोतीलाल राय गांव के ही एक व्यक्ति को अपनी जमीन मे ऑटो लगाने से मना किए जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना मे मोतीलाल राय जख्मी हो गए.

जख्मी अवस्था मे परिजन एवं स्थानीय लोग इलाज के लिए उन्हे छपरा ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़