छपरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; हथियार के साथ 8 गिरफ्तार

छपरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; हथियार के साथ 8 गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं सारण पुलिस ने ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मशरक थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ लेथ मशीन और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गये हैं. गुप्त सुचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बिहार एस टी एफ की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.

जिसमें बंगरा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बालदेव भगत के मकान पर छापेमारी की गई तो मकान के अंदर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जिसमें निर्मित देशी पिस्टल 7, अर्धनिर्मित पिस्टल 10 और लेथ मशीन के साथ हथियार बनाने वाला उपकरण जब्त किया गया.

वही मौके पर मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धा गांव निवासी मो कमरूद्दीन पिता समीउल्लाह, मो समीर पिता नुरशिद, मो शौकत पिता स्व मो हाफिज, मो शोएब पिता स्व आबिद और सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी विकास शर्मा पिता स्व बैजनाथ शर्मा, मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी प्रिस कुमार पिता द्वारिका भगत, दिलीप भगत पिता बालदेव भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही गिरफ्तार को मिनी गन फैक्ट्री से बरामद सामान के साथ मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन कुछ भी बताने से परहेज भी कर रही है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़