Chhapra Desk – बिहार में शराब बंदी के बाद धंधेबाज अब मिनी बस में भी तहखाना बनाकर यात्रियों के साथ शराब की ढुलाई करने लगे हैं. राज्य सरकार व प्रशासन लाख दावे करे लेकिन धंधेबाज शराब की खरीद बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी हो रही है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच-73 स्थित बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया.
जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश के देवरिया से वैशाली जा रही एक मिनी बस को रोककर टीम के द्वारा बस की तलाशी ली गई तो पाया गया कि बस के सीट के अंदर तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने बस चालक समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों कारोबारी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले बताए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी रामानंद प्रसाद, रामेश्वर खरवार एवन राजकुमार यादव हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कारोबारियों के द्वारा बताया गया कि शराब की खेप वैशाली में देनी थी. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मशरक थाना क्षेत्र स्थित बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इसी क्रम में उक्त मिनी बस की तलाशी के दौरान पाया गया कि उसमें तहखाना बना कर भारी मात्रा में शराब छुपाया गया है. जब्त वाहन से 60 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जिसकी मात्रा 518 लीटर है. जिसका बाजार मूल्य ₹10 लाख हैं. छापामारी टीम में मध्य निषेध निरीक्षक अशोक कुमार, अवर निरीक्षक कुश कुमार, सिपाही रवि कुमार, मकेश्वर कुमार एवं संजय चौधरी शामिल है.