CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से एक महिला एवं एक बच्चे की नदी और पोखर में डूबने से मौत हो गई. जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत सतासी गांव में एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चा इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव निवासी नीरज कुमार सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि वह गांव के बच्चों के साथ खेलते खेलते तालाब की तरफ गया था, जहां तालाब में गिरने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई.
इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं बच्चे के शव को पोखर से बरामद कर इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में मकेर थाना अंतर्गत पुल से कूदकर एक महिला के द्वारा खुदकुशी कर लिया गया। मृत महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी. जिसके बाद उसकी पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई. तदुपरांत इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई और थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.