छपरा में मैट्रिक के परीक्षार्थी की शाह बनवारीलाल पोखर में डूबने से मौत

Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल के समीप स्थित शाह बनवारीलाल पोखर में डूबने से मैट्रिक के एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते वहां मौजूद परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. वहीं यह सूचना शीघ्र ही आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ किया. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृत परीक्षार्थी की पहचान नहीं हो सकी है.

वहीं पोखर के काफी गहरा होने के कारण कोई उसमें उतरने की हिमाकत नहीं कर सका. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा गोताखोर को सूचित किया गया. समाचार प्रेषण तक ना तो पोखर से शव ही बरामद किया जा सका है और ना ही गोताखोर वहां पहुंच सके हैं. फिलहाल पोखर परिसर में काफी गहमागहमी बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ होने के बाद राजेंद्र कॉलेज में परीक्षा का सेंटर बना हुआ है. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए परीक्षार्थी समय से पूर्व ही अपने सेंटर पर पहुंच जा रहे हैं, जो कि बनवारी बनवारीलाल पोखर परिसर में ही एकत्रित होकर वहां बैठ रहे हैं. इसी क्रम में काफी संख्या में परीक्षार्थी पोखर परिसर में बैठे थे.

जहां एक पोल पर झूलने के क्रम में वह परीक्षार्थी पोखर में फेंका गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया. जिसके बाद परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. समाचार प्रेषण तक परीक्षार्थी के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़