CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत चंवर के पानी भरे गड्ढे से एक युवती का शव को पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती के शरीर पर जख्म के भी निशान है. जिससे प्रतीक होता है कि उसकी हत्या के बाद उसके शव में पत्थर बांधकर उसे चंवर के पानी में डुबाया गया था. ताकि इस हत्या के राज पर पर्दा डाला जा सके.
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर चंवर के पानी भरे गड्ढे से युवती के शव को बरामद किया गया तो पाया गया कि उसके कमर में रस्सा से पत्थर बांधकर उसे डुबाया गया था. ताकि, इसकी भनक किसी को नहीं लगे. चंवर से शव बरामद किए जाने के बाद उसकी पहचान जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी दीप नारायण
राय की 22 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना जैसे घर वालों की मिली घर में सनसनी फैल गई. पुलिस शव जब्त करने के बाद घर पहुंची तो घर वाले उसके अचानक गायब होने की बात बतलाए. पुलिस ने पूछताछ के क्रम में आरती के भाई संतोष राय को हिरासत में ले रखा है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
विदित हो कि एक दिन पूर्व उसी गांव से पुलिस ने स्थानीय निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह का शव बरामद किया था, जिसकी हत्या चाकू से गोद-गोद कर की गई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं कि कहीं दोनों हत्याओं का संबंध एक ही घटनाक्रम से तो नहीं.