CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के एग्सक्यूटिव सह प्रशासक की मौत शुक्रवार की सुबह शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रामकृष्णपुरी मोहल्ले में किराए के मकान में हो गई. मृत पदाधिकारी पटना के कंकड़बाग निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उनकी पोस्टिंग रिविलगंज नगर पंचायत में हुई थी.
जहां वह एग्सक्यूटिव के साथ प्रशासक के प्रभार में भी थे. बीती देर शाम वह कार्यालय से आने के बाद अपने किराए के मकान में भगवान बाजार थाना अंतर्गत राम कृष्ण पुरी में विश्राम कर रहे थे. सुबह जब काफी देर तक वह नहीं जगे तो रिविलगंज नगर पंचायत के नाजिर कृष्णा सिंह उनके किराए के आवास पर पहुंचे, जहां दरवाजा बंद देख कर उनके द्वारा इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना को दी गई.
सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा गया तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे. जिसके बाद इस बात की सूचना उनके घर पटना भेजी गई. सूचना के बाद उनके भाई और अन्य परिजन छपरा पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
हालांकि प्रथम दृष्टया यह मामला हार्ड अटैक से मौत का लग रहा है. लेकिन इसका सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. वही पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को रिजर्व किया गया है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. और उसी रिपोर्ट के बाद उनकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.