CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित रामनगर ढाला के समीप लूटपाट के क्रम में एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है. जहां जख्मी युवक को उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने चाकू घोंप कर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला छपरा कचहरी स्टेशन जीआरपी क्षेत्र का बताया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के हेमंत पुर गांव निवासी अशोक साह का पुत्र मुन्ना साह बताया गया है. जिसका उपचार हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं चाकू घोंपकर भागने के क्रम में पकड़ा गया एक बदमाश छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत शिल्पी चौक मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय अनीश कुमार बैठा बताया गया है. जिसे कराया जा रहा है वह पूरी तरह नशे की हालत में था.
इस मामले में छपरा कचहरी जीआरपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रामनगर ढाला पर पर कुछ बदमाशों के द्वारा छीना झपटी के क्रम में मुन्ना साह को चाकू घोंप दिया गया. जिसे स्थानीय चिकित्सक के द्वारा रेफर किए जाने के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि उसे चाकू घोंपकर भागने के क्रम में पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर उस कांड में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.