छपरा में रेलवे फाटक बंद होने के दौरान ट्रैक पर फंस गई स्कार्पियो व बाइक ; तभी दोनो ट्रैक पर ट्रेन आने से मची अफरा-तफरी, फिर क्या हुआ…….?

Chhapra Deskपूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित पूर्वी जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर रेलवे फाटक बंद होने के दौरान रेलवे लाइन पर ही एक स्कॉर्पियो और बाइक फंस गया. जबकि अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रेन लाइन पर ट्रेनें आ चुकी थी. जिसके कारण रेलवे फाटक पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वही गेटमैन के द्वारा लाल झंडी दिखाकर ट्रेनों को रोकना पड़ गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान रेलवे फाटक पर अफरा-तफरी मची रही. बताते चलें कि जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा चलने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.

ऐसी स्थिति में जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के बंद होने के साथ ही सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. मंगलवार की दोपहर जगदम कॉलेज रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन के द्वारा गेट को बंद किया जा रहा था. उसी बीच तेज गति से आ रही स्कार्पियो और दो-तीन बाइक एक साइड के बूम के अंदर प्रवेश कर गए लेकिन तब तक दूसरे साइड का बूम गिर गया. जिसके कारण सभी वाहन रेलवे ट्रैक पर ही फंसे रह गए.

इसी बीच छपरा जंक्शन से खुली ट्रेन पूर्वी आउट पर पहुंच गई. जिसके बाद गेटमैन ने चालाकी दिखाते हुए लाल झंडी दिखाकर उस ट्रेन को रोक लिया. इतनी देर में छपरा कचहरी स्टेशन से भी एक ट्रेन आ गई। जिसके कारण थोड़ी देर के लिए रेलवे फाटक पर अफरा-तफरी मच गई. वही मौके पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने रेलवे लाइन से वाहनो को हटाकर दोनों ट्रेनों को पार कराया. अगर थोड़ी सी लापरवाही होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़