CHHAPRA DESK- सारण जिला के गड़खा थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 04 अपराधियों को पुलिस ने 02 देसी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 03 मोबाईल एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
सारण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गड़खा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था सधारण के दृष्टिकोण से थाना पुलिस गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी. उसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थानान्तर्गत साधपुर हाई स्कूल के आस-पास कुछ अपराधकर्मी लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करने हेतु उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर उनके द्वारा दो बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया गया.
जिनमें से 04 व्यक्तियों को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी पंकज कुमार, अजित कुमार उर्फ विकाश कुमार, करन कुमार चौधरी एवं अनुज उपाध्याय उर्फ आनंद के रूप में की गई.
उनके पास से 02 देसी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 03 मोबाईल एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा उनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कार्रवाई की जा रही है.