छपरा में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने 01 पिस्टल, 03 कट्टा, 25 गोली, 02 खोखा एवं एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार

छपरा में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने 01 पिस्टल, 03 कट्टा, 25 गोली, 02 खोखा एवं एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने भेल्दी थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 05 अपराध कर्मियों को 01 पिस्टल, 03 कट्टा, 25 गोली, 02 खोखा, 01 स्टील चाकू, 05 मोबाइल एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी.

उसी बीच गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग की जा रही है. इस सूचना के बाद टीम बनाकर पुलिस ने वहां छापेमारी किया तो पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. जिनमें से दो बाइक सवार पांच अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 01 पिस्टल, 03 कट्टा, 25 गोली, 02 खोखा, 01 स्टील चाकू, 05 मोबाइल एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रवीण कुमार, तरवारा गांव निवासी सनी पांडेय, प्रिंस कुमार एवं सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव निवासी प्रियांशु ओझा शामिल हैं. जिनके खिलाफ भेल्दी, गड़खा एवं जनता बाजार थाने में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर उनके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

377 total views , 1 views today

12
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़