Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर गांव की एक महिला विभिन्न निजी बैंको एवं कमिटी से लगभग चार लाख रुपये कर्ज ले ली और कुछ दिनों बाद अपने मायके पहुंच गायब हो गयी, लोन की राशि वसूलने के लिए जब कमिटी के कर्मी महिला को ढूंढने सरौजा गांव पहुंचे तो ससुरालवालों के होश उड़ गये . ससुरालवाले जब विवाहिता को खोजने उसके मायके पहुंचे तो मायकेवालों ने उन्हें डांटकर भगा दिया .इस मामले को लेकर महिला के पति एवं सरौजा भगवानपुर गांव निवासी संजय मांझी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी एवं दो बच्चों की बरामदगी की गुहार लगायी है .पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरी शादी सात साल पहले थाना क्षेत्र के रामपुररूद्र गांव निवासी हरेंद्र मांझी की पुत्री नीरज कुमारी के साथ हुई थी .आज से करीब दो माह पहले मेरी पत्नी लगभग चार लाख रुपये एवं गहने लेकर मायके चली गयी थी .इस बीच उसे विदा कराने की बात पर मेरे सास ससुर डांटकर भगा दे रहे है एवं मेरी पत्नी की दूसरी शादी कर देने की बात कह रहे है .इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .