छपरा में वज्रपात से दो युवक की तो तीसरे युवक की डूबने से हुई मौत

छपरा में वज्रपात से दो युवक की तो तीसरे युवक की डूबने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दो व्यक्ति की मौत हादसों में हो गई है. जहां एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हुई है, वही दूसरे व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा खास गांव स्थित खेत में काम कर रहे एक किसान की बारिस के दौरान वज्रपात गिरने से मौत हो गयी है. जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया है. इस घटना के संबंध मे बताया गया है कि स्थानीय गांव मे मेधु साह का 45 वर्षीय पुत्र भुटेली साह खेत मे काम कर रहा था. जहा वज्रपात गिरने से वही पर अचेत होकर गिर गया. जिसके बाद आनन फानन में उसे स्थानीय लोगो द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि बहरौली पंचायत भवन के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की भी मौत हो जाने का समाचार है. सेमरी में आकाशीय बिजली गिरने से मृत युवक कन्या मध्य विद्यालय सेमरी की शिक्षिका हदया कुमारी के पति मृतक ब्रजेश सिंह बताये जा रहा है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि ब्रजेश कुमार सिंह घर में लगे निर्माण कार्य में ढलाई किया गया था. तेज बारिश के दौरान वह छत पर प्लास्टिक डालने गए थे. उसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वही मशरक के बहरौली में आकाशीय बिजली गिरने सें एक भैंस की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालक ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं.


वहीं तीसरी घटना में मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव के समीप सरयू नदी में नहाने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति डूब गया. डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव जाल व गोताखोरों की सहायता से शव ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया गया. वहीं घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय कुमार एवं थानाध्यक्ष मो जकारिया भी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. बताया जाता है कि गैरतपुर निवासी बद्री बीन के 48 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ बीन नदी में नहाने गया था.

जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग शव ढूंढने का प्रयास करने लगे. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नही किया जा सका था. वहीं उनके मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़