छपरा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; प्राथमिकी दर्ज ; दूसरी घटना में सड़क हादसे में वृद्ध की हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत मदारपुर गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी मनोहर ठाकुर की 28 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी बताई गई है. सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

अनियंत्रित बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत

छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत कवलपुरा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से कवलपुरा गांव निवासी एक वृद्ध की मौत मौके पर हो गई. घटना बीती रात की बताई गई है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय लखन महतो का 87 वर्षीय पुत्र सिंहासन महतो बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़