CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में एक विवाहिता को फंदे से लटका कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. वही उसके घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस मामले में मृतका के भाई हाजीपुर निवासी के द्वारा भगवान जाने में उसके पति नईम अख्तर सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी मेराज आलम ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके मायके वालों को सौंप दिया है. इस दौरान मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के पति नईम अख्तर एवं उनके घर वाले बात-बात पर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर ससुराल वालों के द्वारा उसके बहन की फंदा लगाकर हत्या की गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.