CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव में ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सूरज सिंह की 24 वर्षीय पत्नी अंतिमा कुमारी बताई गई है. हालांकि इस मामले में मृतका के पति का कहना है कि उसके द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया गया है. वहीं सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां मृतका के पति इसे आत्महत्या बतला रहा है. जबकि, मृतका के मायके वाले उसके ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में मृतका के भाई सिवान जिले के दुरौंधा थाना अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार व मामा अमित सिंह ने बताया कि अंतिमा की हत्या ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर की गई है. वही उसके पैर में जले का भी निशान है। जिससे प्रतीत होता है कि उन लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित भी किया गया है. हालांकि इस मामले में मृतका के पति सूरज का कहना था कि उसे घर में अचेत पाकर बाइक से उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया. इस दौरान बाइक के साइलेंसर में उसका पैर सटने से जलने का जख्म हुआ है. वैसे मामला जो भी हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.