Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत औली गांव में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. अचानक हमले के कारण तीन पुलिसकर्मी चुटहिल हो गए. जिसके बाद पुलिस कर्मियों को मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से हटना पड़ गया. जिसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने शराब कारोबारियों को घेरने का प्रयास शुरू किया.
हालांकि इस दौरान फायरिंग किए जाने की सूचना है परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा फायरिंग की बात से इनकार किया जा रहा है. इस हमले में एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के औली गांव में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने रिविलगंज थाना पुलिस गयी थी.
जहां शराब कारोबारियों ने पुलिस बल पर ईट, पत्थर, लाठी, डंडे आदि से हमला बोल दिया और गोली भी चलाया. शराब कारोबारियों के हमला में एक पुलिस पदाधिकारी और दो चौकिदार घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब कारोबारियों को हमलावरों ने छुड़ा भी लिया.
घायल एस आई श्याम बिहारी पाण्डेय और दो चौकिदार कमलेश्वर यादव एवं रजनीकांत बताये गये हैं. घायल पुलिस कर्मियों का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच कर छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.