छपरा में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला बोल शराब कारोबारी को छुड़ाया; थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी ; पुलिस ने चटकायी लाठी तो आधा दर्जन महिलाएं हो गई चोटिल

Chhapra Desk – छपरा जिले में चुलाई शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर महिलाओं ने पथराव के बाद गिरफ्तार शराब कारोबारी को छुड़ा लिया. वहीं पुलिस कर्मियों पर अचानक लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिससे जहां एक तरफ का आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वही पुलिस ने जब लाठियां चटकाई तो आधा दर्जन महिलाएं भी चोटिल हुई है. मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसुआपुर थाना अध्यक्ष संजय राम के द्वारा थाना अंतर्गत उसरी कला गांव में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी.

छापेमारी के दौरान जब उनके द्वारा लालबाबू नट को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया तो शराब कारोबारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने भी लाठी- झंडे से पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके कारण इसुआपुर थाना के थानाध्यक्ष सहित थाना के 3 पुलिस पदाधिकारी एवं दो सिपाही जख्मी हो गये. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उनके सिर में 5 टांके लगाए गए. जिसके बाद सिटी स्कैन भी कराया गया.

वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब लाठियां भांजी तो आधा दर्जन महिलाएं भी चोटिल हो गई. जिसमें इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कला गांव निवासी स्वर्गीय भूलाई नट की पत्नी रजंती देवी, स्वर्गीय माही नट की पत्नी गंगा देवी, स्वर्गीय संजय नट की पत्नी चांद तारा देवी, स्व बाबू नट की 12 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी एवं ब्व भुआली नट की 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी आदि जख्मी हो गये. सभी जख्मी महिलाओं का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़