छपरा में शराब पीने से फिर गई एक युवक के आंखों की रोशनी ; एक पखवाड़े पहले जहरीली शराब से हुई थी दर्जनों मौतें

छपरा में शराब पीने से फिर गई एक युवक के आंखों की रोशनी ; एक पखवाड़े पहले जहरीली शराब से हुई थी दर्जनों मौतें

CHHAPRA DESK-  सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब पीने से एक युवक के आंखों की रोशनी चली गई है. फिलहाल वह छपरा सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.बता दें कि जिले में एक पखवाड़े पहले जहरीली शराब कांड से हुई मौतों का मामला थमा नहीं कि शराब पीने से एक युवक के आंखों की रोशनी चली गई है.

उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. शराब पीने से अचेत युवक जिले के तरैया थाना अंतर्गत शहनवाज पुर गांव निवासी राजेश साह का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया गया है. अचेत युवक के पिता राजेश साह ने बताया कि वह 1 जनवरी को घर से खाने पीने की पार्टी मनाने गया था और रात्रि में घर आकर सो गया. आज जब वह उठा तो उसकी तबीयत खराब थी और उसके द्वारा बताया गया कि उसे सब कुछ धुंधला दिखाई दे रहा है.

जिसके बाद उसे तरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और स्थिति बिगड़ने पर उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह पहले से शराब पीता रहा है बीच में वह दिल्ली जाकर वहां किसी फैक्ट्री में काम कर रहा था.

इधर छुट्टी में घर आया था और उसे अगले सप्ताह पुनः काम पर दिल्ली जाना था. लेकिन 1 जनवरी की पार्टी के नाम पर उसके द्वारा जो शराब का सेवन किया गया उसके कारण उसके आंखों की रोशनी चली गई है.

Loading

26
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़