CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफियाओं की पौ-बारह है. येन केन प्रकारेण शराब की खेत मंगा कर महंगे दामो में उनके द्वारा बिक्री किया जा रहा है. ताजा मामला शराब माफियाओं के द्वारा छपरा शहर में दिनदहाड़े फायरिंग किए जाने का सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गिरी टोला आर्य नगर मोहल्ले का है. जहां शराब माफियाओं के द्वारा फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि कुछ युवकों के द्वारा घर पर फायरिंग की जा रही है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे से उनकी दूरी अधिक होने के कारण स्पष्ट तौर पर पहचान नहीं हो पा रही है. इस मामले में नगर थाना अंतर्गत गिरी टोला आर्य नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय वासुदेव गिरी के द्वारा नगर थाना में शिकायत की गई है.
नगर थाना को दिए गए आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव निवासी बजरंगी सिंह एवं गोलू सिंह के द्वारा उनके घर पर हमला कर उनके पुत्र शशि गिरी, अरविंद गिरी, अरविंद गिरी एवं सुधीर गिरी की हत्या करने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी थाना को उपलब्ध कराया गया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की जा रही है. वहीं इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.