छपरा में शहीद की पत्नी के बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत 20 लाख की चोरी ; घर पहुंची तो उड़ गए होश

छपरा में शहीद की पत्नी के बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत 20 लाख की चोरी ; घर पहुंची तो उड़ गए होश

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर नकद, आभूषण समेत 20 लाख रुपए की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना अंतर्गत बाजीतपुर के स्वर्गीय अभय सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह अपने सोनपुर के बाग राजा मानसिंह स्थित मकान पर रहती है. वह जरूरी काम से वह 9 जून को दिल्ली चली गई और 17 जून को उसे ट्रेन से वापस घर लौटना था लेकिन उसी बीच अग्निपथ योजना के बाद हुए उपद्रव को लेकर ट्रेन कैंसिल हो जाने के बाद उसे दिल्ली ही रुकना पड़ा. उसी बीच चोरों ने खाली घर पाकर अलमारी तोड़कर दो पीस सोने का चेन, कान का झुमका, दो पीस लॉकेट, पायल समेत पीएनबी व भारतीय स्टेट बैंक बैंक का पासबुक, चेक बुक व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. इस मामले में पीड़िता ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने जैसे ही इस बात की सूचना उनको दिया वह आनन-फानन में हवाई जहाज से घर पहुंची. जहां पहुंचकर महिला ने पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया तथा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी पुलिस को सौंपा. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस यहां पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि चोरी की घटना के बाद जब महिला यहां सोनपुर पहुंची तब अपने घर की स्थिति को देखकर वह बार-बार बेहोश हो जाती थी.बता दें कि सोनपुर में यह चोरी की नई घटना नहीं है. इसके पूर्व चोरों ने सोनपुर के गोला बाजार स्थित एक सोना चांदी की दुकान में चोरी की घटना का अंजाम देकर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper