Chhapra Desk – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता स्टेशन रोड में शादी के लिए बाजार खरीदारी करने जा रही एक महिला से हथियार के बल पर गहनों एवं रूपये की छिनतई कर ली गई. पीड़ित महिला कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता चंदा टोला निवासी पुतुल देवी बताई गई है. इस विषय में में कोपा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि वह चंदा टोला से कोपा बाजार शादी की खरीदारी के लिए जा रही थी. तभी एक बगीचा के पास बाइक सवार अपराधियों ने झोला के रखे चार थान गहना एवं 30000 हजार रुपया छीन कर कोपा की तरफ भाग निकले. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.
जिसमें लालरंग के एक बाइक से युवक जाते नजर आ रहा हैं. कोपा पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के शादी के उत्सव में खलल पड़ गया है.