Chhapra Desk – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उसका द़ वर्षीय बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ. जिसके बाद मृत महिला की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी शंभू राय की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला अपने दो वर्षीय पुत्र अनि कुमार को लेकर अपने भाई के साथ बाइक से घर जा रही थी.
उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोक दिया. जिसके कारण वह महिला बाइक से फेंका गई और गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी. वही उसका बच्चा घायल हुआ. जिसके बाद मां-बेटे दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया.
वही उसके 2 वर्षीय पुत्र का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले में मृत महिला के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.