छपरा में सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल में जमकर काटा बवाल ; अस्पताल गेट पर भी किया प्रदर्शन

छपरा में सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल में जमकर काटा बवाल ; अस्पताल गेट पर भी किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK- सारण जिले के गड़खा थाना स्थित पहाड़पुर गांव के समीप बीती रात अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम में विलंब होने पर छपरा सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा.

जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल के मुख्य गेट पर निकल कर वहां भी प्रदर्शन करने लगे. लेकिन प्रबुद्ध लोगों के समझाने बुझाने और पुलिस कर्मियों की पहल के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत युवक छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी शिवलखन महतो के 28 वर्षीय पुत्र सतेंद्र महतो बताये गये हैं.

वहीं दुर्घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि सुबह तक पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके बाद लोग शांत हो गए. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़