Chhapra Desk – छपरा जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग द्वारा बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला परसा थाना क्षेत्र निवासी रमेश राय की 38 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह महिला अपने घर से सत्संग सुनने के लिए पति के साथ बाइक से जा रही थी. इसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र मुख्य मार्ग पर वह बाइक से फेंका गई. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया.
वही जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई.