CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनौत गांव में बदमाशों ने चाकू गोदकर सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी. मृत सब्जी विक्रेता रसूलपुर थाना क्षेत्र के बेनौत गांव निवासी स्वर्गीय राधाकिशुन राम का 60 वर्षीय देवचरण राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवचरण राम संध्या में सब्जी बेच कर घर लौट रहा था. उसी बीच 2 बदमाशों ने उन्हें घेर कर मारपीट करने के बाद चाकू घोंप दिया. जिसके कारण उनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों के द्वारा रसूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमे सिवान जिला के बड़हरिया थाना के पडरौना गांव निवासी मनु कुमार एवं शनु कुमार को नामजद किया है. इस घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.